Hyundai Alcazar : के इस model को प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी hyundai के द्वारा बनाया गया है। जो सालों से अपने नए – नए प्रिमियम,car model को बाजार में लाते रहता है। कम्पनी ने इस SUV कार में स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी के अलावा और भी बहुत सारे स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स दे रखे है। जिसमे सुरक्षा के लिए 6 airbag दिया गाय है। इस model में 24 वेरिएंट रखा गया है, जिसमे डीजल वाले मॉडल में 12 वेरिएंट है और पेट्रोल वाले मॉडल में 12 वेरिएंट।
इसके कीमत की बात करे तो ये car ₹14,99,000 से ₹21,54,900 तक में अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर आप चाहे तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट hyundai में जा कर के बुक कर सकते है।
Hyundai Alcazar Design & Look:
Exterior Design And Features:
- इसके के नीचे वाले भाग में ऊबड़ – खाबड़ वाले जगहों में कार के निचला हिस्सा को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सफेद कलर का Skid Plate कार के चारो तरफ जोड़ा गया है।
Hyundai Alcazar Body type (Style)
इसके बॉडी का डिजाइन बहुत ही खास और मजबूती में तरीके से डिजाइन किया गया है।
ये एक SUV टाईप car है, जिसका हाइट ऊंचा और जमीन से कार की बॉडी की ऊंचाई अच्छी है। ये एक suv car होने के वजह से इससे अच्छा – खासा Off-road का अनुभव और मजा लिया जा सकता है।
Hyundai Alcazar Colour Options
इस car में आपको आकर्षक 9 colour ऑप्शन देखने को मिल जाते है, जिससे की आप अपने मन – पसन्द कलर वाले कार का चयन आसानी से कर पाए।
जिसमे (1)Abyss black pearl (2) Atlas white (3) Fiery red (4)Ranger khaki, (5) Robust emerald, (6) Starry night, (7) Titan grey matte, (8) Robust emerald matte (9) Atlas white white black roof.
Wheel And Tyre
इसमें dynamic और अच्छी गुणवत्ता के साथ जबरदस्त फीचर्स वाली Diamond cut alloy wheels (रिम) दिया गया है, जो दिखने में आकर्षक होने के साथ – साथ काफी मजबूत और इसकी रोड पर चलते समय अच्छी पकड़ होती है। साथ ही car के fuel (ईंधन) के खपत को भी कम करता है।
इसके अलावा इसमें 3 traction मोड्स दिया गाय है sand,mud और ice मोड्स जिसके सहारे अगर आप किसी रेतीले जगहों या बर्फीले जगहों या फिर कीचड़ वाले जगहों से कार को गुजार रहे हो, तो इस फीचर मोड के सहारे गाड़ी टायर को फंसने या फिसलने से बचाया जा सकता है।
इसके अलावा इस गाड़ी में हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर मिल जाता है, जिससे की अगर आप किसी चढ़ाई वाले ऊंचे जगहों में गाड़ी से उतर रहे है, तो ये फीचर आपके गाड़ी में नियंत्रण बनाए रखता है।
Headlight & Backlight
Alcazar के सामने के तरफ रात के सफर के लिए चमकदार LED quad beam वाला हैडलाइट दिया गया है।
साथ में दिन के समय में जलने वाली लाइट (DRLs) का डिजाइन H आकार में बनाया गया है, जो दिन के समय में भी जलता रहता है, जिससे की सामने वाले वाहन से टक्कर का सम्भावना कम हो जाता है।
इसके पीछे के तरफ, दूसरे गाड़ियों को संकेत देने वाला लाल बत्ती का डिजाइन इस तरह से रखा गया है, फोन एक दूसरे के साथ जुड़े हुवे है।
वहीं led turn signal वाले लाइट में ये फंक्शन दिया गाय है, जो लाइट टर्न सिग्नल ऑन करने पर बारी बारी से दोनो तरफ के जलते है।
Roof And Door
इस गाड़ी के छत वाले हिस्से में ऊपर के तरफ एक जबरदस्त panoramic smart sunroof दिया गया है, जो आगे वाले सीट से लेकर उसके पीछे वाले सीट तक फैला हुए है जो सामान्य sunroof से बड़ा है। इसके आलावा इसके इस सनरूफ को अपने वॉइस के जरिए बोल के खोला और बंद किया जा सकता है।
इसके साथ ऊपर में दोनो तरफ ब्रिज के जैसा वाला रुफ रेल्स दिया गया है जो इसके सुंदरता को बढ़ाता है।
Mirror
इसके सामने के तरफ मिरर में जो वाइपर्स ब्लेड दिए गए है उनकी ये खास बात है, जभी कभी बारिश हो तो वो अपने आप पानी को अनुभव कर के सीसे के पाने को पोंछ देगा और गाड़ी के सीसे में पाने के बूंदों को जानने नही देगा।
Hyundai Alcazar interior Design And Features :
कार के अंदर के बारे आपको बता दे तो, इसके इंटीरियर को dual tone noble brown और hazy navy कलर का प्रिमियम लुक दिया गया है, जो दिखने में जबरदस्त और शानदार लुक का है।
इसके सात ही अंदर में जबरदस्त एंबिएंट लाइट फैसिलिटी मिल जाता है, जो रात के समय कार के अंदर हल्की लाइट के साथ एक आकर्षक माहोल बनाता है।
इसके अलावा आपके लंबे सफर में फोन के बैटरी को कम होने की चिंता को दूर करने के लिए इसमें यूनिक टेक्नोलॉजी वाला वायर – लेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है, जो बिना चार्जर के है फोन को चार्ज करने में काबिल है।
Dashboard And Instrument Cluster Design
इसके डैशबोर्ड वाले एरिया में इंफोटेनमेंट और क्लस्टर वाले डिस्प्ले को बहुत ही आकर्षक बनाया गया है,जो आपस में एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है। जिसमे आप कार का इनफॉर्मेशन देख सके और इंटरटेनमेंट का आनंद ले सके।
साथ ही इसके सामने वाले डैशबोर्ड के तरफ गाड़ी के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए trendy AC vents दिया गया है, जो गाड़ी के टेंपरेचर को खुद बा खुद पता लगा के चालू और बंद हो जाता है।
इसके आलावा डैशबोर्ड में आपको एक magnetic pad मिल जाता है।
Utility Space
इसमें आगे वाले सीट के पीछे साइड में एक टेबल डिजाइन किया गाय है, जिसपर IT device holder सपोर्ट दिया गाय है। जिसमे पीछे बैठा हुवा व्यक्ति अपने लैपटॉप जैसे समान को आसानी से रख के use कर सकता है। साथ ही उसके बगल में एक कप होल्डर दिया गया है, जहां कप जैसे समान को रखा जा सके।
Steering And Gear
कम्पनी ने इसके स्टीयरिंग के बगल में एक पैडल शिफ्टर बटन दिया है जिसके सहारे ड्राइवर गियर लीवर को बिना हांथ लगाए आसानी से गियर चेंज कर सकता है।
इसके साथ इस कार में कंपनी के द्वारा Hyundai Smart sense – Level 2 ADAS फीचर दिया है। जो किसी किसी दूसरे वाहनों और वस्तुओं को डिटेक्ट करने योग्य है।
Seat Design
इस गाड़ी में आपको पहला और दूसरा row वाला सीट में वेंटिलेटेड सीट मिल जाता है, जो बैठे में आरामदायक है और सीट हमेशा नॉर्मल टेंपरेचर में रह सकता है क्योंकि इसमें समय – समय पे हवा का प्रवाह होता रहता है, जिससे की इसमें बैठने वाला व्यक्ति को गर्मी का महसूस न हो।
इसके 6 सीट वाले वेरिएंट में दूसरे लाइन वाले सीट में सीट के साथ जुड़ा हूवा आर्म रेस्ट मिल जाता है जिसमे हाथ रख के आराम से सीट पर बैठा जा सके। इसी के साथ सर को आराम देने के लिए मोटा तकिया जैसा head rest दिया गया है, जिसपर सर को रख के थकान दूर किया जा सके।
साथ ही इसके सभी सीटों में एक जबरदस्त 8 way power drive सिस्टम दिया गाय है, जिसके सहारे इसके सभी सीटों को आगे या पीछे ले जाया जा सकता है, सीट को ऊपर उठाया या नीचे किया जा सकता है, सीट को आगे या पीछे झुकाया जा सकता है, बैक रेस्ट को पीछे की ओर झुकाया जा सकता है।
इसके अलावा ड्राइव वाले सीट में मेमोरी फंक्शन दिया गया है, जो ड्राइवर को उसके पहले के पोजीशन की स्थिति को याद रखने में मदत करता है।
Technology Features
- इसमें आप अपने car को डिजिटल तरीके से अपने फोन के जरिए Lock और Unlock कर सकते है।
- अपने वॉइस का इस्तेमाल करके इसके sunroof को संचालित कर सकते हैं।
- अपने कार के अंदर का टेंपरेचर को इसमें ऑटोमैटिक कंट्रोल किया जा सकेगा।
- इसके 2nd row में भी स्मार्टफोन को बीना वायर वाला चार्जिंग सिस्टम मिल जाता है।
- इसके अलावा hyundai का smart sense – Level 2 (ADAS) Advanced driver-assistance सिस्टम दिया गाय है।