5 Best safe Cars under 10 lakh in 2024 : पूरी जानकारी

Beast safe car under 10 lakh : इस महंगाई के जमाने में कौन नहीं चाहता है की उन्हे किफायती दाम में एक ऐसी कार मिले जिसमे बेहतरीन फीचर्स हो और साथ में जिसका सुरक्षा व्यवस्था भी अच्छा हो। हर कोई इस तरह के कार के तलाश में होते है जो अपने परिवार वालों के, अपने बच्चो के और खुद के जान की परवाह करते है और अपने परिवार वालों को खोना नही चाहते है।

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे कार के बारे में पता चलेगा जिसके सेफ्टी रेटिंग सबसे अच्छे है और 10 lakh के कीमत के और उनसे कम कीमत कार है।

  • यहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो पूरा पढ़ ले।
A family with car
Image source canvas

1.Tata Punch

Tata punch : ये एक SUV कार है। जिसमे कंपनी ने बहुत सारे एडवांस फीचर्स और फंक्शन दे रखा है जिसके वजह से इसे safe car के लिस्ट में सामिल किया गया है। इसमें 2 टाईप फ्यूल ऑप्शन दिया गया है पेट्रोल, और CNG। इसके सामने के तरफ 2 एयर बैग दिया गया है।

Punch safety features

इस car में पॉवर स्ट्रिंग साथ ही मल्टीपल फंक्शन वाली स्ट्रिंग को डिजाइन किया गाय है। इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम में ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD फंक्शन को जोड़ा गया हैं, जिससे की ब्रेक लगने की छमता को बेहतर किया जा सके।

इसके लाइटिंग फंक्शन में ऑटो हैडलैंप के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन वाला fog लैंप दिया गया है। पार्किंग की सुविधा के लिए car के पीछे के तरफ पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर मिल जाता है।

इसके साथ ही क्रैश अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक फंक्शन, iSOFIX सपोर्ट, iTMPS सिस्टम, और rain सेंसिंग वाइपर जैसे फंक्शन और फीचर्स दिया गया है। ये सारे फीचर्स मिलकर इस गाड़ी को safe car बनाती है।

  • Tata punch इंडिया का एक safe car में से एक है, जिसका GNCAP (Global New Car Assessment Programme) के द्वारा दिया गया safety रेटिंग 5 स्टार है। इसका कीमत ₹6,12,900 से ₹10,19,900 तक है।
Tata punch
Tata punch

2. Tata Altroz

Altroz car एक Hatchback बॉडी टाईप कार है। इसमें 2 एडिशन है, एक है Racer और दूसरा है # Dark. इस कार में 3 फ्यूल टाईप इंजन वेरिएंट उपलब्ध है जिसमे पेट्रोल, डीजल, और iCNG ऑप्शन मील जाता है। इसमें स्पेस की बात करे तो, इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठ सकने का जगह दिया गया है।

  • ये कार में वॉइस एसिस्टेड सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दिया गया है।

Altroz safety features

बात करे इस कार में सेफ्टी फीचर्स और सिस्टम के बारे में तो, इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए है जिसके वजह से ये सेफेस्ट कार के लिस्ट में शामिल है। जैसे – इसमें 6 airbag दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ EBD ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, 360⁰ कैमरा।

इसके अलावा ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, कॉलेप्सिबल स्टीयरिंग व्हील, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ ये कार को बनाया गया है।

  • इन सभी फीचर्स और कार की मजबूती के वजह से इस कार को GNCAP द्वारा 5 star रेटिंग मिला हुवा है। इसका कीमत ₹6,49,900 – ₹11,15,990 है। जिसके वजह से ये कार हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पे है।
Tata Altroz Racer
Tata Altroz

3. Tata Nexon

Tata Nexon एक Suv car है, जिसका 208 mm ग्राउंड क्लियरेंस है।इस कार को इसके बेहतरीन सिस्टम और फंक्शन को देखते हुवे इसे safe car के लिस्ट में रखा गया है। इस कार में वॉइस एसिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है। इसके अलग – अलग वेरिएंट में 4 टाईप का ट्रांसमिशन 5 speed MT, 6 speed MT, 6 speed AMT और 7 speed DCA के साथ E – Shifter वाला ट्रांसमिशन दिया गया है।

Nexon safety features

इस कार में कंपनी ने सुरक्षा के लिए 6 airbags दे रखा है, जो ड्राइव और पैसेंजर दोनो जगहों पे मौजूद है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री वाला चारो तरफ का व्यू दिखाने वाला कैमरा सिस्टम मिल जाता है । गाड़ी को पार्क करने की सुविध के लिए आगे और पीछे दोनो तरफ में पार्किंग सेंसर, और पीछे के तरफ एक पार्किंग कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इस कार में हिल होल्ड कंट्रोल, पॉवरफुल ABS के साथ EBD ब्रेकिंग सिस्टम, (TPMS) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे का फॉग लैंप cornering फंक्शन के साथ, सामने में खुद से जलने वाला हेड लैंप और rain सेंसिंग वाइपर जैसे फंक्शन मिल जाता है।

इसके अलावा Nexon के इस गाड़ी में टर्निग वाले जहोंग में पलटने से बचाने के लिए Roll-over Mitigation system, गाड़ी के पहिए को रोड में जमाए रखने और फिसलने नहीं देने के लिए Traction Control, तेज गति के समय गाड़ी का नियंत्रण खोने से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम मिल जाता है।

  • 5 star सेफ्टी रेटिंग वाला ये कार 8 लाख से 15.50 लाख तक में उपलब्ध है।
Tata Nexon
Tata Nexon

4.Tata Tiago

Tata Tiago: ये कार 2 फ्यूल टाईप इंजन पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। ये एक हैचबैक बॉडी टाईप कार है। कम्पनी ने इसमें 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दे रखा है। और 1199 CC का इंजन दिया गया है।

Tiago safety features

इस कार में ABS के साथ EBD ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और साथ ही तेज गति में गाड़ी को मुढ़ाते समय नियंत्रण बनाने वाला सिस्टम जोड़ा गया है। इसके अलावा स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर मिल जाता है। अगर कार का दरवाजा अच्छा से नहीं लगा हो तो ये उसे खुद से लॉक कर लेता है।

इसके सामने के तरफ 2 एयरबैग मिल जाता है, वहीं बच्चों के सुरक्षा के लिए iSOFIX सपोर्ट करे वाला सीट मिल जाता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक जलने वाला हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, पीछे के तरफ पार्किंग कैमरा और टायर का प्रेशर बताने वाला सिस्टम मिल जाता है।

  • इस कार को एडल्ट के ग्रुप में 4 स्टार सेफ्टी rating, और बच्चों के ग्रुप में 3 स्टार safety rating NCAP के द्वारा मिला हुवा है। इसका कीमत 5 lakh से 8.75 lakh तक है।
Tata Tiago
Tata tiago

5.Nissan Magnite

Nissan का ये कार एक SUV मॉडल कार है, जिसमे 999 Cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके 3 ट्रांसमिशन वेरिएंट है उपलब्ध हैं 5 MT, 5 AMT और 5 CVT । इस कार में पीछे के तरफ समान रखें का जग 336 लीटर का रखा गया हैं। और 5 लोगों के बैठने का कैपेसिटी दिया गया है।

Magnite safety features

इस कार में कंपनी ने आगे वाले सीट के तरफ 2 एयरबैग दे रखा है जबकि पीछे वाले सीट में बच्चों के सुरक्षा के लिए iSOFIX और चाइल्ड लॉक जैसे विशेषता दे रखा है।

गाड़ी में ब्रेकिंग सुविधा और नियंत्रण बनाए रखने के लिए ABS के साथ EBD ब्रेकिंग सिस्टम, VDC, Traction Control System और चढ़ाई वाले जगह में नियंत्रण बनाए रखने वाले सिस्टम, साथ ही कार के टायर में हवा के मात्रा को जान सकने का सुविधा दी गई है।

इसके अलावा आपके भूल जाने पर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक सिस्टम जो दरवाजे को खुद से बंद कर सकता है। अगर किसी कारण वस या अपातकालीन स्थिति में गाड़ी का एयर बैग खुल जाता है तो चारो दरवाजा खुद से खुल जाने वाला सिस्टम दिया गया है।

इसमें 360° वाला कैमरा व्यू सिस्टम और पार्किंग की सुविधा के लिए पीछे के तरफ रियर कैमरा मिल जाता है।

  • गाड़ी की मजबूती और ये सारे फीचर्स मिल के इस गाड़ी को 4 star रेटिंग वाली कार बनाती है, NCAP ने रेट किया हुआ है। ये कार 6 लाख से 10.66 लाख तक के कीमत में उपलब्ध है।
Nissan magnite
Nissan magnite

1 thought on “5 Best safe Cars under 10 lakh in 2024 : पूरी जानकारी”

Leave a Comment