Tata Nexon के इस मॉडल को प्रसिद्ध कार मेकिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने बनाया है। जिसमे बेहतरीन 1496 cc का इंजन लगाया गया है।इस कार मॉडल में 90 वेरिएंट्स है,और इसके 2 एडिशन Racer और #Dark हैं। जिसमे 3 टाईप के इंजन उपलब्ध है पेट्रोल,डीजल और BIFUEL-पेट्रोल-CNG इंजन। और इसमें 4 टाईप के ट्रांसमिशन 5 speed MT, 6 speed MT, 6 speed AMT, 7 speed DCA ये सभी मिल जाएंगे।
Nexon एक सबसे safe car में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8 लाख से लेकर ₹15.50 लाख तक है।
Tata Nexon key specification:
Body Typy | SUV |
Engine Capacity (CC) | 1496 cc |
Engine Type | 1.5L Turbocharged Revotorq Engine |
Max Power (PS@rpm) | 84.5 @3750 |
Max Torque (Nm@rpm) | 260 @1500-2750 |
Transmission Type | 7- speed DCA |
Airbag | 6 airbag |
Safety Rating | 5 star |
Wheel Type | R 16, Alloy wheels |
Fule type | Petrol / Diesel |
Fuel Tank Capacity | 44 Ltr |
Seating Capacity | 5 |
Tata Nexon Colour Options
कलर : tata nexon में चार कलर ऑप्शंस दिया गया है, जिससे आप अपने मनचाहे कलर का चयन कर सकते है। इसमें आपको बैंगनी, लाल, डेटोना ग्रे और सफेद ये सभी कलर देखने को मिलेंगी।
Tata nexon Exterior Design & Features
Tata nexon Body type (style)
nexon एक suv मॉडल वाला पैसेंजर कार है, जिसमे आसानी से ऑफ रोडिंग किया जा सकता है। इसका निचला हिस्सा जमीन से 208 mm ऊंचा है, और इसका इसका लंबाई 13.1 फीट, चौड़ाई 5.11 फीट और ऊंचाई 5.3 फीट है।
- Wheelbase – 2498 mm.
Roof & Door :
रुफ –:इस कार के छत में वॉइस एसिस्टेड इलेक्ट्रिक Panoramic sun roof दिया गया है, जिसे मात्र अपने आवाज के जरिए खोला और बंद किया जा सकता है।
छत में Contrast Roof दिया गया है। इसके दोनो साइड में roof rail लगाया गया है और साथ ही छत के पीछे वाले साइड में एक शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
दरवाजा –: कार के दरवाजे को बॉडी के कलर का ही रखा गया है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग वाला auto door lock फीचर दिया गया है, जो खुद से लॉक होने वाला है जिसे रिमोट के जरिए किया जा सकता है।
Wheel & tyre :
इसके व्हील के लिए इसमें R16 alloy wheels का इस्तेमाल किया गया है, जो मजबूत होने के साथ – साथ रोड में अच्छे परफॉमेंस और तेल की खपत में बचत करने के लिए जाना जाता है। साथ ही इसके बेस मॉडल में steel wheel दिया गया है, जिसे ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
इसके ब्रेकिंग सिस्टम में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) टेक्नोलॉजी दिया गया है, जो ब्रेकिंग सुविधा को मजबूत और सुविधाजनक बनाती है।
- Electronic Stability program – एक सुरक्षा सुविधा जो वाहन का नियंत्रण खोने और स्किडिंग होने से रोकने में मदत करती है। खासकर टर्निंग वाले जगहों में ये काम आता है।
- Electronic Brake Pre-fill – एक ऐसी सुविधा जो ब्रेकिंग सिस्टम के प्रेसर को ऑटोमैटिक बढ़ा देती है।
- Roll-over Mitigation – जो car को घुमावदार जगहों में पलटने से रोकने में मदत करती है।
- Hill Hold Control – चढ़ाई वाले जगहों में गाड़ी में नियंत्रण बनाए रखता है।
- Brake Disc Wiping
- Traction Control
- Brake Front – Front Disc
- Brake Rear – Rear Drum
Lighting design & function
इसके लाइटिंग फंक्शन में ऑटोमैटिक जलने वाला हैडलाइट मिल जाता है। जो Bi-function वाला फुल LED हैडलाइट है। इसके अलावा इसमें Follow Me Home फंक्शन दिया गया है जो रात में गाड़ी पार्क करने के बाद आपको लाइट जलाकर रास्ता दिखाती है।
Front Fog Lamp with Cornering Function आगे में fog lamp दिया गया है जो धुंध और धूल वाले जगहों में साफ से देखने में मदत करती है। साथ ही इसमें कॉर्निंग फंक्शन दिया गया है जो साईड में भी लाइट दिखाती है।
- Sequential LED DRLs – दिन के समय जलते रहने वाला led लाइट।
पीछे के तरफ tri-arrow डिजाइन वाला sequential led बैक लाइट दिया गया है, जो welcome और goodbye फंक्शन के साथ जलता है।
Mirror & Glass
- ORVM Finish – Granite Black Piano Black
Blind View Monitor – इसके साइड वाले मिरर में एक छोटा कैमरा और सेंसर दिया गया है, जो कार के साईड वाले हिस्सों से आ रहे वाहनों के बारे में बताने और सतर्क करने का काम करता है। साथ ही यह कैमरा 360° व्यू को डिस्प्ले में दिखाता है। इसके अलावा इसके साइड वाले मिरर में टर्न इंडिकेटर लाइट लगाया गया है। जिसे इलेक्ट्रिकली खोला और बंद किया जा सकता है और यह ऑटोमैटिक भी फोल्ड हो जाता है।
Rain Sensing Wipers – सामने वाले मिरर में एक ऐसा वाइपर दिया गया है जो कांच में पानी गिरने पर खुद से साफ कर देता है।
- Integrated rear spoiler
- Rear Defogger
- Rear Wiper Washer
Camera and Sensor
- Reverse Parking Camera. ✓
- Rear Parking Sensors – Reverse Park assist with ultrasonic sensors. ✓
- Front Parking Sensor. ✓
- Reverse Parking Camera – Reverse Park assist with Camera (dynamic guideways) ✓
- Connected Vehicle Technology with iRA 2.2 ✓
Tata Nexon Interior Design & Feature
Dashboard
- Three Tone Dashboard with Leatherette Mid Pad
Car के अंदर में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिया गया है, जो दुर्घटना के स्थिति में अपने-आप खुल जाएगा। इसके अलावा सामने में आपको USB पावर आउटलेट मिल जाता है।
- Immobilizer – सुरक्षा उपकरण जो सही चाभी नहीं होने पर इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता है
- E-Call / B-Call
Infotainment system & Instrument Cluster
इन्फोटेनमेंट – Nexon में harman का फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला 26.03 cm का इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम दिया गया है। जिसका टच पैनल next gen वाला capacitive toch panel है।
- Android Auto and Apple CarPlay with Wireless Connectivity
- Audio Worx
- 360-degree Surround View System
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – कार में 26.03 cm का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है। जिसमे नेविगेशन डिस्प्ले दिया गया है जिसे छू कर के नेविगेट किया जा सकता है। साथ ही कार के किस पहिए में हवा कम है उसे भी जाना और देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें गाड़ी के अधिक गति होने पर ये आपको चेतौनी देता रहता है।
- Navigation Display on Instrument Cluster
- Tyre Pressure Monitoring system
- Speed Alert
AC
गाड़ी में फुल ऑटोमैटिक HVAC (हिट,वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) सिस्टम दिया गया है जो गाड़ी के अंदर खुद से अनुभव कर के गर्म और ठंडा करता है। और साथ ही सुध हवा को अंदर लाता है।
- Fully automatic temperature control
- Air PurifierWith dust sensors
- Air Purifier
- Rear AC Vent
Seating area Design & windows
आगे – इसमें आगे और पीछे में प्रिमियम क्वॉलिटी का Benecke-Kaliko कंपनी का वेंटिलेटेड लेदर सीट दिया गया है,जो आरामदायक होने के साथ-साथ गर्म न होने वाला सीट है क्योंकि इसके सीट में समय-समय पर ठंडा करने का फीचर दिया गया है।
ड्राइवर का सीट एडजस्टेबल है जो चार दिस में मूढ सकता है। इसके अलावा आगे वाले सीट में आरामदायक लेदर हेडरेस्ट है जिसे अपने मन मुताबिक एडजेस्ट किया जा सकता है। और आगे के दोनो सीट के बीच में floor console में हांथ को आराम देने के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है।
- Height Adjustable Front Seatbelts
- Seat Belt With Pretensioners & Load Limiters
- One-Shot Auto Down Window Driver Side
- Wireless Charger
पीछे – car के पीछे का तीसरा लाइन वाला सीट को 50:50 split डिजाइन का बनाया गया है जो दोनों तरफ बराबर साइज का है। इसके रियर सीट को 60:40 में जरूरत पड़ने पर मोढ़ा जा सकता है। इसके अलावा रियर सीट में एडजस्टेबल हेडरेस्ट और बीच में हांथ रखने का armrest मिल जाता है जिसमे एक कप रखने का जगह भी दिया गया है।
साथ ही कंपनी ने बीच वाले सीट में भी AC सिस्टम दे रखा है। इसके अलावा बच्चों के लिए सुरक्षित i-size सीट दिया गया है जो सिर्फ बच्चों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।
- Power Windows – All doors
- Roof Headliner – Premium Knitted dark environment
- JBL-branded 8-speaker and Subwoofer
Steering And Gear
स्टीयरिंग – स्टीयरिंग में अन्य फीचर्स को ऑन-ऑफ करने का बटन दिया गया है, जिसमे आप ऑडियो,फोन कॉल और वॉइस कंट्रोल के जरिए फीचर्स को एक्टिवेट कर सकते है। इसके साथ ड्राइवर इस स्टीयरिंग को अपने सुविधा के अनुसार ऊपर या नीचे कर के एडजेस्ट कर सकता है।
- Paddle Shifter – स्टीयरिंग में दिया गया shifter, जिससे ड्राइवर अपने अंगुली मात्र से गियर बदल सकता है।
- Cruise Control – स्टीयरिंग में दिया गया एक ऐसा सिस्टम जिससे ड्राइवर गाड़ी को एक सामान गति को सेट कर के एक हे स्पीड में गाड़ी चला सकता है।
गियर –
- Gear Knob Finish – Painted and Leather
- 7-speed DCA with E-Shifter
- Multi-drive Modes – Eco, Sports, City
- Push Button Start Stop With Smart Key
Utility Space
Car के पीछे के तरफ लगेज जैसे सामानों को रखने के लिए 382 लीटर का बड़ा जगह दिया गया है। और अगर आप किसी खाने पीने का सामान को ठंडा रखना चाहते है तो उसके लिए एक ठंडा करने वाला glove box दिया हुआ है।
साथ ही एक छाता रखने का जगह, आगे और पीछे के दरवाजे में मैगजीन रखने का स्पेस, एक लीटर का बोटल रखने का जगह और सेंटर कंसोल में भी समान रखने का जगह मील जाता है।
Tata Nexon price
Nexon के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स और price है। जिसमे आपको 8 लाख से 15.50 लाख तक में ये कार मील जाएगी।
1 thought on “2024 Tata Nexon features, price and image in Details: hindi में पूरी जानकारी”